नमस्कार दोस्तों , यदि आप Hindi stories का collection यानि अच्छी अच्छी हिंदी कहानियों का संग्रह ढूंढ रहे हैं तो आपको यहाँ आपकी मनपसंद मोरल स्टोरीज , मजेदार कहानियां , प्रेरक कहानियां , शिक्षाप्रद व् हास्य और ऐतिहासिक कहानियां मिल जाएँगी , जिनका संग्रह करके मैंने यहाँ आप सभी के लिए उपलब्ध करवाया है ताकि आप सभी इन्हे पढ़कर मनोरंजन के साथ साथ अपने जीवन में प्रेरणा व् ज्ञान का समावेश कर सकें।

Hindi Stories Reading
Hindi Stories कहानी का प्रभाव
कहानी का नाम सुनते ही हमें अपने बचपन की याद आ जाती है, जब हमारी नानी दादी हमें कहानियां सुनाया करती थी , लेकिन अब समय के साथ-साथ परिवार एकल हो गए हैं , ऐसे में अधिकतर मां बाप के पास इतना समय नहीं होता कि वे बैठकर बच्चों को कहानियां सुनाएं।
कहानियां दिल और दिमाग में अपनी एक छाप छोड़ जाती हैं उनके पात्र पाठक के दिमाग पर इतना प्रभाव डालते हैं, कि वे उनकी तरह बनना चाहते हैं ऐसे अनेक उदाहरण मौजूद हैं जैसे शक्तिमान Spider-Man आदि।
कहानी के कई रूप हैं जैसे डरावनी कहानियां, प्रेम की कहानियां, हास्य कहानियाँ , नफरत से भरी कहानियां और देशभक्ति से जुड़ी कहानियां आदि। कहानी का हर रूप पाठक के दिमाग पर अपना अलग-अलग प्रभाव छोड़ता है और व्यक्तित्व के अलग-अलग पक्षों का निर्माण करने में सहायक होता है |
अब बच्चे हो या बड़े सभी कहानियों के लिए किताबों या इंटरनेट पर निर्भर रहते हैं।
Collection Of Hindi Stories
ऐसे में मैंने भी कुछ मजेदार शिक्षाप्रद , प्रेरणात्मक कहानियों का संग्रह किया है , और अपने अनुभव के अनुसार प्रस्तुत किया है , पढ़ें और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें।
Majedar Kahaniyan
- अनोखा बंटवारा
- सियार और ऊँट ,दोस्ती जाँच परखकर करनी चाहिये |
- जादुई बांसुरी की कहानी
- सुनहरी और चोर Hindi Story
Motivational story
- 1 inspirational story for success in life
- true motivational stories with moral hindi
- 3 Best Motivational story in Hindi 2022
- Inspirational Story For Success in Hindi
- सफलता की राह तक ले जाएगी ये कहानी
- positive सोच का जादू
- देखने का सही नजरिया
- कर्म सदा साथ रहते हैं
- पैसा और परिवार
- सफल भाग्य या मेहनत
- सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे
- ईश्वर पर विश्वास
- जो होता है अच्छे के लिए होता है
मैं इस Hindi Stories के संग्रह को acchi acchi kahani के साथ पूरा करूंगी, कृपया अपना सहयोग बनाए रखें । और यदि आपके पास भी कोई ऐसी Majedar Kahani हो , जो सभी को कुछ सबक दे पाए तो आप मेरे mail पर जरूर share करें।
इस ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।