Hindi Motivational Story for success | संघर्ष से सफलता तक

Hindi motivational story आपको संघर्ष से सफलता तक पहुँचने के लिए हर समय प्रेरित करती है। प्रेरक कहानियां आपके मस्तिष्क को सफलता मिलने तक सकारात्मकता से भरपूर सन्देश देती हैं , जिससे आप हर समय अपने सफल होने के रास्ते को आसान महसूस कर पाते हैं।   

Hindi motivational story संघर्ष से सफलता तक का परिचय

इस hindi motivational story में एक लड़की है और उसके कर्जदार पिता , जो की एक व्यापारी है । साथ ही एक साहूकार जो व्यापारी के कर्ज न चुका पाने का फायदा उठाने की कोशिश करता है। वह उसमे कामयाब होता है या नहीं ? आइये देखते हैं।

परिस्थितियां कभी भी किसी के जीवन में एक जैसी नहीं रहती, जीवन के भंवर में उतार चढ़ाव तो आते ही रहते हैं। परन्तु आपकी सोच और आपके विचार ही आपको कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए मजबूत बनाते हैं। यह  है कि क्या आपके अंदर वो काबिलियत है जो हर परिस्थिति से आपको बाहर निकाल दे ? इस प्रश्न का जवाब इस कहानी में छुपा हुआ है , कहानी पढ़े और विचार करें की आपकी सोच ऐसा करने में संभव है या नहीं। 

hindi Motivational story

Hindi motivational story के अनुसार , पुराने समय में एक व्यापारी था , जिसने एक धनी साहूकार से पैसा ब्याज पर उधार लिया था लेकिन व्यापार में बहुत नुकसान हो जाने की वजह से वह साहूकार का पैसा लौटा नहीं पा रहा था।  व्यापारी की एक बेहद सुन्दर बेटी थी।  साहूकार बड़ा कुटिल था उसने सोचा कि व्यापारी पैसा तो वापस कर नहीं पा रहा है, तो क्यों ना इसकी परिस्थिति का फायदा उठाया जाए। 

उसने व्यापारी को एक सुझाव दिया कि अगर वह अपनी बेटी की शादी उस साहूकार से कर दे तो वह व्यापारी का सारा कर्ज माफ़ कर देगा।  व्यापारी बेचारा क्या करता।  उसने अपनी बेटी को सारी बात बताई।  समस्या बहुत बड़ी थी, साहूकार अधेड़ उम्र का कुरूप व्यक्ति था।  

अब उस बेटी के आगे 2 ही रास्ते थे।  पहला, या तो वह साहूकार से विवाह करने से इंकार कर दे और अपने पिता को कर्ज में दबा रहने दे।  दूसरा, साहूकार से ख़ुशी से विवाह कर ले ताकि उसका पिता स्वतंत्रता से रह सके। 

 मित्रों, अक्सर हमारे जीवन में भी ऐसे मोड़ आते हैं जब हमें यकीन होने लगता है कि अब कोई रास्ता नहीं बचा है और अब हम बुरी तरह फंस चुके हैं।  अख़बारों में सुनने में आता है कि लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं, लेकिन अपने दिमाग को पानी की तरह रखना चाहिए, एकदम निर्मल, शांत और चलायमान। कभी आपने  पानी को देखा है? पानी इतना सरल स्वाभाव रखता है कि हर परिस्थिति के अनुसार ढल जाता है ।  ठीक वैसे ही बन जाओ। 

read also : Motivational story in hindi for success 

 कहानी में आगे इस परिस्थिति से निकलने के लिए लड़की ने क्या फैसला लिया।  लड़की ने साहूकार के आगे एक शर्त रखी कि साहूकार एक थैला लाये और उसमें दो गोलियां डाले, एक सफ़ेद रंग की तथा दूसरी काले रंग की।  इसके बाद लड़की उस थैले से आँख बंद करके कोई एक गोली निकालेगी।  

गोली अगर काली निकली तो लड़की साहूकार से विवाह कर लेगी और उसके पिता का कर्ज माफ़ कर दिया जायेगा।  साथ ही, अगर गोली सफ़ेद निकली तो जो भी पिता पर कर्ज है उसे माफ़ किया जायेगा , लेकिन लड़की साहूकार से विवाह नहीं करेगी।  

साहूकार तुरंत बात मान गया और जल्द ही एक थैला लेकर आ गया।  अब वह जब थैले में गोलियां डाल रहा था तो लड़की ने देखा कि साहूकार ने चालाकी से दोनों गोली काली ही थैली में डाल दीं हैं। अब लड़की परेशान हो गयी कि अब वह करे तो क्या करे?

 साहूकार का भांडा फोड़ भी दे तो भी वह दूसरी किसी चाल में उनको जरूर फंसाएगा।   लड़की कुछ सोचकर आगे बढ़ी और उसने थैले से एक गोली निकाली। गोली बाहर निकालते ही, उसे हाथ से छिटका दी, जिससे गोली नाली में जा गिरी।  लड़की बोली,  माफ़ करना, गोली मेरे हाथ से छिटक गयी। 

परन्तु इसमें चिंता की कोई बात नहीं है, अभी भी आपके थैले में दूसरी गोली बची होगी, क्यों न उसे देख लेते हैं। अगर गोली काली निकली तो मैंने सफ़ेद गोली उठायी होगी और थैले में गोली सफ़ेद निकली तो मैंने काली गोली उठाई होगी।  व्यापारी ने थैले में हाथ डाला तो देखा, थैले में से काली गोली निकली, क्योंकि वही बची थी और यह वह लड़की अच्छे  थी । व्यापारी देखकर बोला “अरे , बिटिया थैले में तो केवल काली गोली बची है। 

इसका तो यही मतलब हुआ कि तुमने सफ़ेद गोली उठायी थी।”  साहूकार बेचारा अब कुछ भी बोलने काबिल नहीं रहा था।  अगर वह बोलता तो उसकी चोरी पकड़ी जाती।  इस प्रकार उस लड़की के पिता का कर्ज भी माफ़ हो गया और बेटी ने साहूकार से अपनी रक्षा भी कर ली। 

Moral of the hindi motivational story संघर्ष से सफलता तक 

 दोस्तों , यदि हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानी भी यही  सोच लेते कि वे अंग्रेजी साम्राज्य से कभी भी जीत नहीं पायेंगे तो परिणाम स्वरुप हमारा यह महान देश कभी भी आजाद नहीं हो पाता।  जब तक आप समस्याओं के समाधान के बारे में नहीं सोचेंगे तब तक आप समस्याओं में ही उलझे रहेंगे। अपने विचारों को खुलने दें, थोड़ा हटकर सोचें, यह सोचें कि आपको कोई बंधन में नहीं रख सकता , यदि समस्याएं हैं तो उनका कोई न कोई समाधान जरूर होगा। आपकी यह सोच आपको किसी समाधान की दिशा में जरूर ले जाएगी ।

वैसे भी ऐसी कोई समस्या नहीं होती जिसका कोई समाधान न हो। बस जरूरत होती है शांत दिमाग से उसके समाधान को खोजने की। इसलिए हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ें। 

ऐसी ही मोटिवेशनल कहानियां  पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहें। आपको यह hindi motivational story कैसी लगी कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। 

best story teller sir RJ Kartik

read more : 

पराधीन सुख सपनेहूं नाही

सहारे हमें कमजोर बनाते हैं |

Positive thinking story

देखने का सही नजरिया


मोटिवेशनल स्टोरी क्या है?

Hindi motivational story आपको संघर्ष से सफलता तक पहुँचने के लिए हर समय प्रेरित करती है। प्रेरक कहानियां आपके मस्तिष्क को सफलता मिलने तक सकारात्मकता से भरपूर सन्देश देती हैं , जिससे आप हर समय अपने सफल होने के रास्ते को आसान महसूस कर पाते हैं।   


क्या आप मुझे कोई मोटिवेशनल कहानी सुना सकते हैं?

पुराने समय में एक व्यापारी था , जिसने एक धनी साहूकार से पैसा ब्याज पर उधार लिया था लेकिन व्यापार में बहुत नुकसान हो जाने की वजह से वह साहूकार का पैसा लौटा नहीं पा रहा था।  व्यापारी की एक बेहद सुन्दर बेटी थी।  साहूकार बड़ा कुटिल था उसने सोचा कि व्यापारी पैसा तो वापस कर नहीं पा रहा है, तो क्यों ना इसकी परिस्थिति का फायदा उठाया जाए। 


मोटिवेशन से क्या लाभ है?

motivational story आपको संघर्ष से सफलता तक पहुँचने के लिए हर समय प्रेरित करती है। प्रेरक कहानियां आपके मस्तिष्क को सफलता मिलने तक सकारात्मकता से भरपूर सन्देश देती हैं , जिससे आप हर समय अपने सफल होने के रास्ते को आसान महसूस कर पाते हैं।   

Share this and spread your love

Leave a Comment