Motivational speech in Hindi 2022 | अच्छे कर्म कीजिए बाकी ईश्वर पर छोड़ दीजिए

इस motivational speech in Hindi  में आपको दो पक्ष दिखाई देंगे । एक यह कि यदि आपने अच्छे कर्म किए हैं तो ईश्वर आपका सदा साथ देता है और दूसरा यह छोटी सी कहानी Motivational speech in Hindi आपको आपके आस पास के माहौल व आपके अधूरे या टूटे रिश्तों के प्रति एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर देगी ।

Motivational speech in Hindi
Motivational speech in Hindi

Motivational speech in Hindi

एक बार एक बादशाह थे । वे अक्सर अपने राज्य का भ्रमण करने भेष बदलकर जाया करते थे ताकि उन्हें अपने राज्य की तथा अपने शासन की सच्चाई का पता चल सके , कि उनके राज्य में सब खुश हैं या नहीं । इसी तरह एक बार वह अपने वजीर के साथ भेष बदलकर भ्रमण पर निकले । थोड़ी ही देर बाद बादशाह बाजार में पहुंचे । वे इधर उधर जांच रहे थे कि सब ठीक है या नहीं । कोई दुकानदार या खरीदार बेईमानी तो नहीं कर रहा है । 

वह देखते जा रहे थे तभी उनकी नजर एक लाश पर पड़ी । उन्होंने देखा कि भरे बाजार के बीच एक लाश पड़ी हुई थी , पर कोई भी उस लाश को उठाने को तैयार नहीं था । हर कोई उससे दूरी बना कर जा रहा था । बादशाह को समझ नहीं आ रहा था कि यह क्या मामला है । तभी बादशाह उस लाश के पास जाकर आवाज लगाने लगे , कि कोई तो आइए मदद कीजिए । इस लाश को उसके घर पहुंचाइए । पर कोई आगे नहीं आया । बादशाह ने उस लाश की जेब देखी कि शायद उसमें कोई पता मिल जाए । परन्तु जेब में कुछ भी नहीं था ।

बादशाह यह सोचकर आश्चर्य में थे कि आखिर मेरे राज्य की जनता इस लाश के साथ इतनी बेरहम क्यों है ? हर कोई उससे दूरी बना कर निकल रहा था । चूंकि बादशाह ने भी भेष बदला हुआ था, तो कोई उन्हें पहचान नहीं रहा था । कोई उन्हें पहचान लेता तो शायद मदद भी करता । बहुत सोच समझकर और सोचने के बाद बादशाह ने अपने वजीर से कहा कि तुम यहीं रुको । मैं कुछ दुकानदारों से पता करके आता हूं कि आखिर यह कौन है , और कोई इसकी मदद क्यों नहीं कर रहा है ? 

बादशाह कई दुकानदारों के पास गए , लेकिन कोई जवाब नहीं मिला । कुछ ने कहा कि बेकार आदमी था आप भी दूर रहिए । कुछ ने कोई जवाब नहीं दिया । अंत में एक दुकानदार ने बादशाह को उसका पता बता दिया । बादशाह और वजीर उस लाश को लेकर उसके घर गए । उन्होंने दरवाजा खटखटाया । अंदर से उस व्यक्ति की पत्नी निकली जिसकी मृत्यु हो चुकी थी । वह अपने पति की लाश को देखकर रोने लगी ।

read more : 3 Best Motivational story in Hindi 2022

true motivational stories with moral hindi

Hindi Stories

 बादशाह के मन में ढेर सारे सवाल थे । वे जानना चाहते थे , कि आखिर यह व्यक्ति कौन था ? और बाजार में इसके साथ ऐसा बुरा व्यवहार क्यों हो रहा था ? 

उन्होंने उसकी पत्नी से पूछा कि क्या यह इतने बेकार व्यक्ति थे कि कोई भी इनकी लाश को हाथ लगाने के लिए तैयार नहीं था ।  पत्नी जोर जोर से रो रही थी । वह रोते हुए बोली कि नहीं मेरे पति बहुत अच्छे और भले व्यक्ति थे । बादशाह आश्चर्य में पड़ गए । यह सोचने लगे कि बाजार में कुछ और दृश्य था और घर में कुछ और ।

बादशाह को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर क्या मामला है । तब उन्होंने उसकी पत्नी से पूछा कि ऐसा क्या अच्छा काम किया था तुम्हारे पति ने जो इतनी तारीफ कर रही हो । तब उसने बताया कि मेरे पति शराब के ठेके पर जाते थे और बहुत सारी शराब खरीदकर लाते थे । फिर घर आकर सारी शराब नाली में बहा देते थे । रात होने पर वे एक नर्तकी के घर जाते थे और उसे पैसे देकर कहते थे कि यह आज की कमाई है , इसे रखो और दरवाजा बंद कर लो और किसी के लिए भी मत खोलना ।

फिर घर आकर मुझसे कहते थे कि आज इस दुनिया से थोड़ा सा पाप मैंने कुछ कम कर दिया है । कुछ गलत कामों को होने से मैंने रोक दिया । मैं उन्हें बहुत समझाती थी कि आप ऐसा मत कीजिए । पर वे मेरी बात मानते ही नहीं थे ।

 तो मैं उन्हें कहती थी कि आपके इन कामों को देख कर कोई आप की अर्थी को कंधा देने भी नहीं आएगा । कोई और आपके अच्छे कामों को नहीं देखता , सब तो आपको बुरा ही समझते हैं । तब फिर मुझसे कहते थे कि तुम देखना जब मैं मरूंगा , तो मेरी अर्थी को कंधा देने उस वक्त के बादशाह और एक भले व्यक्ति आएंगे । उस स्त्री की यह बात सुनकर बादशाह की आंखों में आंसू आ गए । बादशाह बोले कि मैं ही बादशाह हूं और आप चिंता मत करिए । उनका अंतिम संस्कार शाही अंदाज में होगा । ऐसा कहकर बादशाह ने सचमुच उस व्यक्ति का अंतिम संस्कार शाही अंदाज में करवाया ।

Motivational speech in Hindi से सीख :

1. motivational speech in Hindi  बताती है कि हमारे अच्छे कर्म हमेशा हमारे साथ रहते हैं । यदि हम सही हैं तो कोई हमारे बारे में कुछ भी सोचे ईश्वर हमेशा हमारे साथ अच्छा करता है । 

2. motivational speech in Hindi के अनुसार कई बार हम किसी को बिना ठीक से जाने उसके बारे में एक राय बना लेते हैं । यह निर्णय कर लेते हैं कि सामने वाला गलत है । हमें ऐसी कोई भी राय बनाने से पहले उसके पक्ष और विपक्ष दोनों को समझ लेना चाहिए । याद रखिए कि हमारी एक छोटी सी नकारात्मक सोच भी रिश्तो में दूरियां पैदा कर सकती है । जरूरी नहीं कि हम अगर किसी को गलत समझते हैं तो वह गलत ही हो ।  हो सकता है कि वह सही हो पर हम उसके दूसरे पहलू को समझ नहीं पा रहे हो ।

इसलिए अपने रिश्तों में सकारात्मकता भरिए । एक जरूरी बात कि दूसरों पर ध्यान देने से बेहतर है आप अपने आप पर और अपने कर्मों पर ध्यान दीजिए । आप खुद को एक बेहतर इंसान बनाइए ताकि आपका जीवन खुशियों और सुकून से भरा रहे ।

आपको ये Motivational speech in Hindi अच्छी लगी हो तो कॉमेंट करके जरूर बताएं ।

Share this and spread your love

Leave a Comment