true motivational stories with moral hindi

If you are searching for true motivational stories with moral in Hindi , you are at the right place . Here I am providing you a motivational real life story in Hindi and motivational story for business employees in Hindi , Let’s read the real life story of famous American football player Michael Jordan in Hindi .

true motivational stories with moral

आज मैं यहां आपको American famous football player Michael Jordan ki motivational story बताने वाली हूं । यह कहानी अच्छी तरह दर्शाती है कि गरीबी कभी भी किसी के हुनर को दबा नहीं सकती । अगर आपमें हुनर है तो किसी भी कठिन परिस्थिति में आप विजय हासिल कर सकते हैं ।

true motivational stories with moral
real life story in hindi
American football
true-motivational-stories-with-moral

true motivational stories with moral in hindi

एक बार एक लड़का था जिसका परिवार बहुत गरीब था । गरीबी इस हद तक थी कि कभी कभी खाना भी नसीब नहीं होता था । बस जैसे-तैसे जीवन चल रहा था । 1 दिन लड़के के पिताजी लड़के के पास आए और उसे एक पुरानी टी-शर्ट देते हुए बोले कि बेटा यह टीशर्ट आपको बाजार में बेच कर आनी हैं । लड़के ने पहले टी-शर्ट की तरफ देखा और सोचने लगा

“पुरानी टी-शर्ट है ,इसे कौन खरीदेगा ।” इतने में पिताजी ने पूछा कि “क्या लगता है , इस टीशर्ट की कीमत क्या होगी?” लड़का बोला शायद $1 की होगी । पिताजी बोले कि “ठीक है तुम्हें इस टीशर्ट को $2 में बेच कर आना है।

  लड़के ने सोचा कि शायद पिताजी को पैसों की जरूरत होगी । क्यों ना मैं पिताजी की ऐसा करके कुछ मदद कर पाऊं ।”  जब वह टी शर्ट बेचने बाहर निकला तो कोशिश करने लगा कि टीशर्ट बिक जाए । पर इस गंदी सी बेकार सी टीशर्ट को देखकर सोचने लगा कि इसे कौन खरीदेगा । वह टी शर्ट को लेकर घर गया और कुछ गंदे कपड़ों के ढेर के नीचे दबा दिया ताकि उसकी सरवटे कुछ ठीक हो जाए । उसके पास प्रेस नहीं थी इसलिए उसने यह तरीका अपनाया ।

अब थोड़ी देर बाद जब टी-शर्ट बाहर निकाली तो अब वह पहले से बेहतर लग रही थी । फिर से वह उसे बेचने के लिए रेलवे स्टेशन पर खड़ा हो गया । अंततः शाम तक उसने टी-शर्ट को $2 में बेच दिया ।वह $2 हाथ में लेकर अपने घर गया । यह सोच रहा था कि पिताजी खुश होंगे लेकिन जब उसने पिताजी को $2 दिए तो पिताजी चुपचाप उन्हें लेकर अंदर चले गए । अगला दिन आया अब पिताजी एक वैसी ही पुरानी टी-शर्ट लेकर आए और लड़के से बोले कि “बेटा आज तुम्हें यह फिर से इस टीशर्ट को बेचने जाना है । लेकिन आज इसे आपको दो दो नहीं बल्कि $20 में बेचना है ।”

अब लड़का सोच में पड़ गया । सोचने लगा कि “कल ही $2 में बेचना मुश्किल था , अब इसे $20 में कैसे बेचूंगा।” उसने हिम्मत नहीं हारी और दिमाग लगाना शुरू कर दिया ऐसा क्या करे कि यह टी-शर्ट $20 में बिक जाए।वह उस टी-शर्ट को लेकर बाहर निकला । जब वह बाजार में पहुंचा तो उसकी नजर एक पोस्टर पर पड़ी । जिससे उसे पता चला कि एक बहुत बड़ी हीरोइन वहां आई हुई थी । वह उस स्थान पर पहुंच गया । जहां हीरोइन की एक झलक देखने के लिए लंबी लाइन लगी हुई थी ।

motivational story for business employees,
inspirational story for employees in hindi
motivational story for business employees

उस भीड़ में से निकल कर आता हुआ छोटा सा लड़का चिल्ला रहा था , कि ” मेम मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं ।” बार-बार उनकी तारीफ में कुछ ना कुछ बोले जा रहा था तो हीरोइन की टीम ने उसे अपने पास बुला लिया । लड़का अपने हाथ में पकड़ी हुई  टी शर्ट को दिखाते हुए बोला ” मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं , प्लीज मुझे आपका ऑटोग्राफ इस टी शर्ट पर चाहिए । हीरोइन ने उस पर ऑटोग्राफ दे दिया ।

अब वह एक सेलिब्रिटी के ऑटोग्राफ वाली टीशर्ट बन चुकी थी । वह उस टीशर्ट को लेकर वहां खड़ा हो गया । चूंकि हर कोई सेलिब्रिटीज के ऑटोग्राफ लेना चाहता है तो उस टी-शर्ट को खरीदने के लिए लाइन लग गई । उसने यह टीशर्ट $250 में बेच दी । अब वह घर गया और अपने पिताजी से बोला कि पिताजी आपने इस टी शर्ट को $200 में बेचने के लिए बोला था पर मैंने $1 की टी-शर्ट को $250 में बेच दिया । पिताजी भी गर्व से मुस्कुरा दिए । यह लड़का कोई और नहीं बल्कि अमेरिका का famous football player Michael Jordan था।

Lesson from Motivational Real Life Story In Hindi

समस्याएं सबके साथ हैं पर उनसे जीतना हमारी काबिलियत पर निर्भर करता है । इस बात पर निर्भर करता है कि हम उन समस्याओं का सामना अपना सर पीटते हुए करते हैं या उन से डटकर लड़ते हुए ,  फैसला आपके हाथ में है ।

आपको यह TRUE MOTIVATIONAL STORIES WITH MORAL IN HINDI कहानी अच्छी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं धन्यवाद।

read more : motivational story

majedar kahani

Share this and spread your love

Leave a Comment