In this post, I am sharing 10 lines short stories with morals in Hindi for adults and kids which are very interesting, and valuable. These short moral stories in Hindi will help you and your kids to teach life lessons, give knowledge, understand the world, and spread a smile on your face.

10 lines short stories with moral in Hindi
इस पोस्ट में, मैं बच्चों और वयस्कों के लिए हिंदी में 10 पंक्तियों की छोटी नैतिक कहानियां साझा कर रही हूँ जो बहुत ही रोचक और मूल्यवान हैं। हिंदी में ये लघु नैतिक कहानियाँ आपको और बच्चों को जीवन का पाठ पढ़ाने, ज्ञान देने, दुनिया को समझने और आपके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने में मदद करेंगी।
1.सबसे पहले खुद को बदलिए न की दुनिया को Short moral stories
बहुत समय पहले एक राजा था । जिसके राज्य में हर कोई खुश था । राज्य का प्रत्येक व्यक्ति खुशहाल व समृद्ध जीवन जी रहा था । एक बार राजा ने निर्णय किया कि वह राज्य में जाकर ऐतिहासिक व धार्मिक स्थानों पर भ्रमण करेगा । उसने पैदल चलकर भ्रमण करने का निर्णय किया । ताकि वह लोगों के पास जाकर उनसे बात कर सके और यदि उनको कोई समस्या हो तो दूर कर सकें ।

राजा का यह यह फैसला सुनकर सारे राज्य की जनता अपने राजा की सराहना करने लगी । राजा भ्रमण के लिए निकल गया । कई हफ्तों तक भ्रमण किया और लंबे भ्रमण के बाद महल वापस लौट आया । उसे राज्य में सब कुछ ठीक लगा । वह अपने राज्य की खुशहाली देखकर बहुत खुश और संतुष्ट था । लेकिन एक समस्या जो उसे बहुत सता रही थी । वह यह कि उसके पैरों में बहुत दर्द होने लगा था , क्योंकि उसने पहली बार इतनी लंबी यात्रा पैदल की थी ।
इसलिए उसके पैर असहनीय दर्द कर रहे थे । उसने अपने मंत्रियों को बुलाया और उनसे शिकायत की , कि हमारे राज्य की सड़कें बहुत खराब है । हर तरफ पत्थर ही पत्थर हैं । उनकी वजह से मेरे पैरों में असहनीय दर्द हो रहा है । जब मैं इतना परेशान हूं तो मेरे राज्य की जनता तो रोज सड़कों पर चलती है। उनको कितनी परेशानी होती होगी ? इन सब बातों को ध्यान रखते हुए उसने आदेश दिया कि सभी सड़कों को चमड़े से ढक दिया जाए । ताकि लोगों को पैदल चलने में परेशानी ना हो ।
ऐसा अनोखा आदेश सुनकर सभी मंत्री स्तब्ध रह गए । सभी सड़कों को ढकने के लिए चमड़ा कहां से आता और पैसा भी अधिक लगता । यह सब सोचकर सब परेशान थे कि कैसे होगा ?
तभी एक बुद्धिमान व्यक्ति मंत्रिपरिषद में से निकल कर आया और बोला , कि महाराज इसके अलावा भी एक रास्ता है । वह यह कि क्यों ना हम सड़कों को चमड़े से ढंकने की बजाय लोगों के पैरों को चमड़े से ढक दें ।उनके नाप का चमड़ा काटकर उनके पैर ढक दिए जाएं ताकि इन सब फिजूलखर्ची से बच सकें । उस मंत्री की बुद्धिमानी पर लोगों ने तालियां बजाईं और राजा भी खुश हो गया । अब राजा ने अपने लिए भी जूता बनवाया और राज्य में सभी को जूता पहनने का आदेश दिया ।
10 lines short stories with moral in hindi से शिक्षा –
अगर हम दुनिया में सब को सुधारने की या सबको बदलने की कोशिश करेंगे तो कुछ भी नहीं बदल पाएंगे इसलिए सबसे पहले खुद को बदलिए ।
2. 17 भेड़ और 3 बेटे short story in Hindi
एक बार एक गड़रिया था। उसके 3 बेटे थे । उसके पास 17 भेड़े थीं। वह भेड़ों से ही अपना गुजारा करता था । लेकिन अब वह बूढ़ा हो चला था । एक दिन अचानक से ही उसकी मृत्यु हो गई और वह अपने तीनों बेटों के लिए एक वसीयत छोड़ गया । जिस वसीयत में केवल तीनों भेड़ों का बंटवारा था । क्योंकि उसके पास देने को भेड़ों के अलावा और था।

अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद उसके बेटे जब वसीयत पढ़ने बैठे तो उन्होंने देखा कि वसीयत में 17 भेड़ों का बंटवारा था । उनके पिता ने तीनों भेड़ों को कुछ अलग तरीके से ही बांटा था । तीनों को बराबर हिस्सा न मिलकर अलग अलग हिस्सा मिला था । क्योंकी 17 भेड़ों को बराबर बांटना असंभव था । तो वसीयत में बड़े बेटे को 17 का आधा हिस्सा 1/2 , मंझले को एक तिहाई 1 / 3 और सबसे छोटे को 1/9 हिस्सा मिला था ।
तीनों समझ ही नही पा रहे थे कि कैसे बंटवारा करें । काफी दिनों तक सोचने पर भी कोई उपाय नहीं सूझा।
अब यह मामला पंचायत में पहुंचा । एक पांच बहुत ही बुद्धिमान था । उसने उनसे सारी भेड़े लाने को कहा ।
अगले दिन जब वे सारी भेड़े ले आए तो उसने अपनी एक भेड़ को भी उनमें मिला दिया ।
अब ये 18 भेड़े हो गई । अब उसने बड़े को ½ हिस्सा यानी 9 भेड़े दे दीं। मंझले को उसका ⅓ यानी 6 भेड़े दे दीं । अब 9और 6 भेड़े मिलकर 15 भेड़ हो गईं । सबसे छोटे के लिए 17 में से 2 भेड़े बची । जो उसे दे दी । अब आखिरी भेड़ जो उसकी थी उसने वापस ले ली ।
इस तरह उस बुद्धिमान व्यक्ति ने अपनी समझदारी से तीनों भाइयों में भेड़ों का बंटवारा कर दिया ।
Short story in Hindi से शिक्षा :
जीवन में कोई भी मुश्किल ऐसी नहीं है जिसका समाधान न किया जा सके ।
read this also : 3 Best Motivational story in Hindi 2022
3. मुश्किलें और हम story in hindi with moral

एक बार एक बार एक मोटिवेशनल स्पीकर का शो चल रहा था । शो के दौरान स्पीकर ने हाथ में ₹300 का बिल दिखाया और सभी श्रोताओं से पूछा कि “कौन इस बिल को भरना चाहता है?” सभी ने अपना सिर नींद ना मैं हिला दिया। अब वक्ता ने rs.1000 का नोट निकाला और हवा में लहराते हुए बोला कि “यह ₹1000 का नोट उसे मिलेगा जो यह बिल भरेगा ।”
इस बार सब ने हाथ ऊपर कर दिया । यह देखकर वक्ता ने ₹1000 का नोट जमीन पर गिरा दिया और जमीन पर अच्छे से रगड़ दिया । अब वह नोट गंदा हो चुका था ।
अब वक्ता ने फिर पूछा कि “यह नोट किस-किस को चाहिए ?” तब फिर से सबके हाथ ऊपर उठ गए ।
story in hindi with moral से सीख :
तब वक्ता ने कहा कि आप सभी इस ₹1000 के नोट को गंदा होने के बाद भी पाना चाहते हैं , क्योंकि यह नोट भले ही गंदा हो गया हो पर इसकी कीमत अभी भी ₹1000 ही है । उसी तरह हमारे जीवन में अनेकों मुश्किल आती है पर हम उन से लड़ते रहते हैं ।
कई बार लोग मुश्किलों से हार मानकर अपनी value उसको बैठते हैं । अपने सोचने समझने की शक्ति और आत्मविश्वास को खो बैठते हैं । हमें सदैव याद रखना चाहिए कि जिस तरह नोट गंदा होने के बाद भी अपनी वैल्यू नहीं खोता । उसी प्रकार चाहे कितनी भी मुश्किलें आ जाएं , हमें कभी भी अपने संस्कारों और हौसले को नहीं खोना चाहिए । अपने values के साथ समझौता नहीं करना चाहिए ।
read more :