Best Hindi story with moral 2022

आज मैं आपके लिए एक ऐसी Hindi Story लेकर आई हूं जिसे प्रसिद्ध लेखिका सुधा मूर्ति जी की लिखी गई English Story Book “Grandma’s Bag of stories” से लिया गया है। यकीन मानिए लेखिका द्वारा लिखी गई कहानियाँ इतनी मजेदार कहानियाँ हैं कि न केवल आपको हंसाती है बल्कि सभी को एक ऐसी सीख दे जाती हैं जो जीवन भर उनके काम आयेगी । 

जब मैंने ये कहानी पढ़ी और अपने बच्चो को सुनाई तो उन्हें बहुत पसंद आयी तो मैंने सोचा की क्यों न मैं इसे आपके साथ हिंदी में शेयर करूँ। हमारे बहुत सारे बच्चे और बड़े इंग्लिश में कहानी अच्छी तरह से समझ नहीं पाते हैं और वे बहुत सारी  अच्छी अच्छी कहानियाँ  से वंचित रह जाते हैं  तो मैंने इस कहानी का सारांश यहाँ प्रस्तुत किया है ताकि आप मेरे ब्लॉग पर Hindi Story पढ़कर आनंद उठा सकें। प्रस्तुत है Hindi Story सुनहरी और चोर …………

hindi story
story with moral
kahanihindime.com

           सुनहरी और चोर Hindi Story

एक गांव में एक औरत जिसका नाम सुनहरी था , अपने पति के साथ गाँव मे रहती थी। उसका पति इतना आलसी था कि कुछ करना ही नहीं चाहता था। सुनहरी बेचारी सारा दिन खेत मे जीतोड़ काम करती । खेत जोतने से लेकर फसल काटने तक सारे काम वही करती । और उसका पति घर पर पड़ा खर्राटे भरकर सोता रहता । 

एक बार रात के समय एक अजनबी उनके घर आया। उसने उनसे रात को उनके घर ठहरने के लिए प्रार्थना की। उन्होंने उसे घर में ठहरने की अनुमति दे दी। शुक्र है , कि वह अजनबी भला आदमी था ।  उसने अपनी जरूरत के अनुसार सुनहरी से खाना और सामान मांगा । वैसे भी सुनहरी के घर मैं चुराने के लिए कुछ नहीं था, वह बहुत गरीब थे। सुनहरी पड़ोस में कुछ छोटे मोटे काम करके घर चला रही थी।

 एक दिन वह खेत में काम कर रही थी । उसके पास एक सूखी व सख्त जमीन वाला खेत था । उसका खेत एक बहुत पुराने मंदिर के “बगल में था। कभी – 2 उसका पति सुनहरी के साथ काम पर बहाना करके आ जाता पर थोड़ी ही देर में उसके खेत के पास जो मन्दिर था, वहाँ उसके इस प्रांगण में जाकर लोगों के साथ गपशप करता हुआ दिखाई देता।

एक दिन सुनहरी अपने खेत में काम कर रही थी। वह खेत में बीज बोना चाहती थी तो वह उसे बैठी बैठी खोद रही थी। तभी उसके पास एक अजनबी आया। वह बड़ी बड़ी  मूछों व पगड़ी वाला आदमी सुनहरी को बड़े ध्यान से देख रहा था। वह एक चोर था। सुनहरी ने उसका अभिवादन किया और अपने काम मे लग गयी। चोर उसके खेत के बगल मे जो मन्दिर था, उसमें चढ़ाए गए चढ़ावे और भगवान की मूर्तियों पर पहनाए गए जेवरातो को चुराना चाहता था।

उस मन्दिर तक पहुँचने का एकमान माध्यम सुनहरी का खेत ही था। लेकिन सुनहरी के होते हुए वह ऐसा करने में असमर्थ था । वह सुनहरी के पास गया और फुसफुसाया – और बोला बहन तुम इस बंजर जमीन को क्यों खोदना चाहती हो, मैं तुम्हें इसके लिए 1000रू दूंगा, तुम इस जमीन को मुझे बेच दो। सुनहरी ने आँखे चढ़ाकर देखा और सोचने लगी कि यह आदमी इस जमीन को क्यों खरीदना चाहता है, जरूर ही कुछ तो गलत है, सुनहरी ने मना कर दिया। वह आदमी बोला कि 1050 रु. दूंगा बेच दो।

सुनहरी ने फिर मना कर दिया। अब उसने सुनहरी को 5000 रु. का ऑफर दिया तब भी सुनहरी ने मना कर दिया और वह समझ गयी कि हो न हो यह आदमी कुछ तो गलत इरादे से यहाँ आया है।

Hindi Story मे सुनहरी ने लिया अक्ल से काम

सुनहरी ने उसे चुप कराते हुए एक कहानी बनायी और चोर से बोली कि “यह जमीन हमारे पूर्वजों की है इससे हमारी भावनाऐं जुड़ी हुई हैं और इसमें हमारे पूर्वर्जी ने कुछ बहुत सारा खजाना छुपाया हुआ है, इसका सबूत मेरे पति को कुछ दिन पहले ही मिला है, मैं उस खजाने का निकालना चाहती हूँ, इसलिए में इस जमीन को खोद रही हूँ ।” चोर यह सुनकर मुस्कुराया और मन ही मन सोचने लगा कि कितनी भोली औरत है । अपने खजाने के बारे में मुझे बता रही है, इसे क्या पता कि मैं एक चोर हूँ।

वह सुनहरी से बोला कि हाँ बहन यह तो तुम्हारी जमीन है, तो इसका खजाना भी तुम्हारा ही होना चाहिए। ठीक है तुम अपना काम जारी रखो, मैं चलता हूँ । ऐसा कहकर वह जाने का नाटक करके वहीं झाड़ियों में छिप गया। सुनहरी शाम होते ही घर चली गई। मदिर से भी सभी लोग व पुजारी ताला बंद करके अपने-2 घर चले गए। रात को मौका पाते ही वह चोर सुनहरी के खेत में जा घुसा और खुदाई शुरू कर दी।

उसने सारी रात खुदाई की पर उसे कुछ नहीं मिला, सुबह होते होते वह समझ गया कि सुनहरी ने उसे मूर्ख बना दिया है। सुबह होने से पहले ही वह चोर वहाँ से भाग गया ।

अगले दिन सुनहरी जब खेत पर पहुंची तो जैसा उसने उम्मीद की थी बिल्कुल वैसा ही देखा । सारा खेत खुदा हुआ था । वह खुश हो रही थी यह सोच कर कि मेरी मेहनत बच गई मुझे खुदाई करनी ही नहीं पड़ी अब सिर्फ बीज बोना है ।

उसने अपने खेत में बीज बोए और अच्छे से अपने खेत की देखभाल की अंत में उसे बहुत अच्छी फसल मिली जिसे बेचकर उसने काफी पैसे कमा लिए । इन पैसों से उसने अपने लिए कहने बनवाए और गले में पहन कर रहने लगी । वह चोर बदले की आग से तड़प रहा था उसने सोचा कि मैं उस औरत से बदला ज़रूर लूंगा। जिसने मुझे इतना बड़ा धोखा दिया था । 

इस बार वह उसी गांव में एक व्यापारी बनकर गया । इस बार वह फिर से भेज बदल कर आया था उसने अपनी दाढ़ी मूछ और पगड़ी हटा दी थी । जब वह गांव में आया तब उसने देखा कि वही औरत जो पहले बहुत ज्यादा गरीब हालत में थी आज वह ढेर सारे जवाहरात पहने बड़ी ही अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही थी । चोर सोचने लगा कि हो ना हो इस औरत को वह खजाना मिल गया है ।

वह फिर से सुनहरी के घर गया और रात को ठहरने का आसरा मांगने लगा सुनहरी के पति ने उसे रहने के लिए जगह दे दी । सुनहरी समझ गई थी कि यह आदमी किसी लूट के लिए आया है ।

सुनहरी ने उस आदमी को बरामदे में बिठा दिया और खुद अंदर जाकर अपने पति से इशारा करके जोर-जोर से बोलने लगी कि क्या आपको याद नहीं किया आप की चाची आज अकेली है और हमें उनके घर जाना है वे अंधेरे से डरती है चाचा जी आज घर पर नहीं है आज हम वही सोएंगे । सुनहरी अपने पति से जोर से बोलिए कि आप खजाने की चिंता मत करिए वह सब मैंने दीवार के छेदों में छुपा दिया है उसे कोई भी ढूंढ नहीं पाएगा ।

इसे भी पढ़ें Hindi Story : Jadui Bansuri Ki Kahani

चोर यह सुनकर खुश हो गया उसे लगा कि आज तो पूरी रात चोरी करने के लिए मिल जाएगी मैं यहां से जो भी खजाना होगा चुरा कर ले जाऊंगा । सुनहरी ने उस आदमी से कहा कि आप यहीं सो जाइए बरामदे में हम अंदर से ताला बंद करके अपनी चाची के यहां जा रहे हैं ऐसा कहकर सुनहरी और उसके पति वहां से रात को चले गए । 

उनके जाते ही चोर ने उनके घर में ताला तोड़कर दीवारों को ठोकना शुरू कर दिया कभी टकटक करता कभी लात मारता कभी घूसे । उसने ऐसा करते करते घर की सारी दीवारों को तोड़ डाला पर उसे कुछ नहीं मिला इस बार चोर फिर से समझ गया कि सुनहरी ने उसे बेवकूफ बना दिया है । इससे पहले कि सुबह हो जाए वह वहां से भाग गया ।

जब सुनहरी और उसका पति सुबह घर वापस आए तो उसका पति चौक गया। उसने कहा कि हमारा तो सारा घर तोड़ दिया ,अब हम कहां रहेंगे । तब सुनहरी बोली कि आप चिंता ना करिए वैसे भी हमें यह घर तुड़वाना ही था ताकि हम नया घर बना सके । उस चोर ने हमारा काम आसान कर दिया और कुछ पैसे भी बच गए । सुनहरी की ऐसी बातें सुनकर सारे गांव वाले उसकी बुद्धिमानी पर गर्व करने लगे । इस बार सुनहरी ने उस जगह पर एक बड़ा सुंदर सा घर बनाया ।

चोर बदले की भावना से क्रोधित हो कर बदला लेने के लिए तड़प रहा था । आखिर एक औरत ने उसे दो बार इतना बेवकूफ बना दिया था । वह समझ चुकता की वह एक चालक औरत थी । वह बदले की भावना से इस बार फिर गांव में आया । इस बार वह एक चूड़ी बेचने बेचने वाला बनकर आया । उसने देखा कि वहां तो एक बड़ा सा घर बना हुआ था और उस घर में सुनहरी बड़े ऐशो आराम से रहती थी । वह सुनहरी के घर के पास चूड़ियां बेच रहा था । चूड़ियां खरीदने के लिए भीड़ लगी हुई थी ।

सुनहरी उसे देखते ही समझ गई कि यह तो वही चोर है इस बार सुनहरी ने उस भीड़ में खड़ी अपनी दोस्त से चिल्ला कर कहा कि मुझे भी अपने लिए चूड़ियां खरीदना अच्छा लगता , लेकिन मैं कैसे लूं जब से उस चोर निकम्मे चोर ने मेरे घर में चोरी करने की कोशिश की है , तभी मैंने अपने घर की सारे खजाने को जंगल में एक पेड़ के छोटे से छेद में छुपा दिया है ।

उसकी दोस्त बोली कि कौन से पेड़ में छुपाया है। सुनहरी बोली कि “माफ करना मैं तुम्हें यह नहीं बता सकती। यह मेरे पास अपने खजाने को छुपाने की आखरी और सुरक्षित जगह थी ।” चोर उसकी तरफ देखने लगा । सुनहरी ने एक साधारण सी साड़ी पहनी हुई थी और कोई गहना उसने नही पहना था ।

Hindi Story में सुनहरी की बुद्धिमानी चोर पर पड़ी भारी

सुनहरी की बात सुनते ही सारी चूड़ियां वहीं बैठ कर चोर मुस्कुराते हुए वहां से जंगल की ओर भाग गया । उसने जंगल में जाकर पेड़ों पर चढ़ गया। पेड़ों की डाल काट डाली । ढेर सारे पेड़ काट दिए और न जाने क्या-क्या उस खजाने के लिए किया जो उसका कभी था ही नहीं । उसने हार नहीं मानी और वह खजाने की खोज में लगा रहा । 

hindi story
moral stories
kahanihindime.com

सुनहरी ने अपनी तेज बुद्धि से गांव को चोर से बचा लिया था । गांव वालों ने इस पर सुनहरी की बहुत प्रशंसा की । सुनहरी ने अपने खेत पर बहुत मेहनत की और ढेर सारा पैसा कमाया ।उसका पति भी अपना आलस छोड़कर काम करने लगा । अब वह एक अमीर बूढ़ी औरत बन चुकी थी ।

उस चोर का क्या हुआ पता नहीं शायद आज भी वह खजाना ढूंढ रहा हो या उसे कोई जानवर खा चुका हो ।

Hindi Story सुनहरी और चोर से सीख

इस सुधा मूर्ति जी की लिखी मजेदार कहानी Hindi Story सुनहरी और चोर से सीख मिलती है की आप चाहे कितनी भी कठिन परिस्थिति में हों अपनी बुद्धिमानी से हर मुश्किल का सामना हंसते हंसते कर सकते हैं ।

इसी तरह की अच्छी अच्छी कहानियां व HINDI STORY or Motivational story पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग पर आते रहिये।  धन्यवाद् 

Read More : Majedar kahaniyan

Inspirational story for success in life

Share this and spread your love

Leave a Comment