Motivational story in hindi for success 2022  | सफलता को बनाये रखने के लिए ये करें 

 Motivational story in hindi for success  and inspirational story for employees – सफलता की सीढ़ी , हर कोई चाहता है, सफलता की सीढ़ी चढ़ना । लेकिन सफल होना और सफलता को सदा के लिए बनाए रखना दोनों अलग-अलग हैं । जितनी मेहनत हम सफल होने के लिए करते हैं, सफल होने के बाद उस सफलता को बनाए रखने के लिए उतनी मेहनत नहीं कर पाते । बहुत सारे लोग जीवन में किसी मुकाम को पा तो लेते हैं , पर कुछ ही दिनों बाद उनकी सफलता असफलता में बदलती हुई नजर आती है । 

सफलता से असफलता की और जाने के  कारण 

  1. इसका मुख्य कारण एक तो यह है कि सफल होने के बाद हम यह सोच लेते हैं कि अब हम आसमान की ऊंचाइयों पर हैं और अब हमें कुछ करने की जरूरत नहीं है । यही सोच हमारी सफलता को सफलता में बदल देती है । यदि हम अपनी सफलता को बनाए रखना चाहते हैं तो उसके लिए लगातार मेहनत और लगन उसी तरह जरूरी है जैसे प्यासे के लिए पानी । 
  1. दूसरा मुख्य कारण यह है कि हम अपनी कमजोरियों का आकलन नहीं करते । बड़े-बड़े उद्योगपति और सफल व्यक्तियों की खास बात यह होती है कि वह अपनी कमजोरियों का आकलन करके उन्हें दूर करना कभी नहीं भूलते । उनकी ही तरह हमें हमेशा यह याद रखना चाहिए कि हम चाहे कितने भी बड़े और सफल क्यों न बन जाए परंतु खुद को परफेक्ट या सर्वोत्तम कभी नहीं समझना चाहिए । और किसी भी प्रकार से अपनी कमियों को जांच कर उन्हें दूर जरूर करना चाहिए ।
this Motivational story in hindi for success will help working people to encourage for doing hard work
kahanihindime.com

एक प्रेरणादायक कहानी | Motivational story in hindi for success

 इस छोटी सी बात को समझाने के लिए एक छोटी सी कहानी Motivational story in hindi for success सुनाती हूं । 

 एक बार एक लड़का टेलीफोन बूथ की दुकान पर आया । उसे देखने से लग रहा था कि वह बहुत गरीब है । वहां दुकान का मालिक और कुछ ग्राहक भी उपस्थित थे ।  फोन करने के लिए लंबी कतार लगी हुई थी । अब उस लड़के की फोन करने की बारी आई । लड़के ने किसी महिला को फोन लगाया और बोला कि “मैडम मैं गाड़ी साफ करने का काम करता हूं । क्या आपके यहां मुझे काम मिल सकता है ?”

महिला ने कहा कि ” मुझे जरूरत नहीं है , क्योंकि मेरे यहां पहले से ही एक गाड़ी साफ करने वाला आता है ।” लड़का बोला कि “मैडम एक बार मेरा काम देखिए, मैं आपके गाड़ी वाले से बेहतर काम करके दिखाऊंगा ।” महिला ने फिर मना कर दिया । अब लड़के ने कहा कि “मैं कार के साथ-साथ आप का बगीचा भी साफ कर दूंगा ।” 

इतना सब सुनकर महिला ने लड़के से कहा कि “मुझे आपकी जरूरत नहीं है । क्योंकि मैं अपनी गाड़ी साफ करने वाले से संतुष्ट हूं ।” इतना कहकर महिला ने फोन काट दिया । यह सब बूथ का मालिक सुन रहा था । उसे लगा कि शायद उसे काम की बहुत ज्यादा जरूरत है । बूथ  के मालिक ने लड़के को अपने यहां काम करने का ऑफर दिया । मालिक के इस ऑफर को लड़के ने इंकार कर दिया तो मालिक ने लड़के से पूछा कि “तुम्हें तो काम की जरूरत है मैंने सुना अभी तुम काम के लिए कैसे मिन्नतें कर रहे थे ।” 

इतना सुनकर उस लड़के ने जवाब दिया कि “मैं काम के लिए परेशान नहीं था । आपको देखकर ऐसा लगा मैं तो अपने काम का आंकलन कर रहा था । दरअसल मैं ही वह लड़का हूं , जो उनके यहां काम करता है । मैं तो यह जानना चाहता था कि मेरे काम से मेरा मालिक खुश तो है ना और यदि नहीं है तो मुझ में क्या कमियां है , ताकि मैं उन कमियों को दूर कर सकूं ।

Motivational story in hindi for success से सीख

 छोटी सी कहानी है लेकिन एक बहुत बड़ी सीख देती है कि सफल होना बड़ी बात नहीं है पर अपनी सफलता को बनाए रखना बहुत बड़ी बात है। 

आपको यह Motivational story in hindi for success कहानी कैसी लगी अपने विचार जरूर व्यक्त करें ताकि मेरे द्वारा लिखे गए लेखों में कोई कमी हो तो मैं उन्हें दूर कर के आपके सामने प्रस्तुत कर सकूँ। 

आपका इस ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद। 


Story in english

Motivational story in hindi for success in 2022: Do this to maintain your success

An inspirational story for employees : Everyone wants to climb the ladder of success. But being successful and maintaining success forever are two different things. After the hard work we do to become successful, we are not able to work as hard to maintain that success. Many people achieve at some point in their lives, but after a few days, their success is seen as turning into a failure.

Reasons for going from success to failure

1. The main reason for this is that after success, we believe we have reached the pinnacle and no longer need to do anything. This thinking turns our success into success. If we want to maintain our success, then continuous hard work and dedication are necessary for it in the same way that water is necessary for the thirsty.

2. The second main reason is that we do not assess our weaknesses. The special thing about big industrialists and successful people is that they never forget to assess their weaknesses and remove them. Like them, we should always remember that no matter how big and successful we become, we should never consider ourselves perfect or the best. And in any case, after examining your shortcomings, they must be removed.

Inspirational story for employees in 2022
kahanihindime.com

An Insightful Story: A Motivational story in hindi for success

To explain this small thing, let me tell a small story Motivational story in hindi for success .

Once upon a time, a young man visited the telephone booth shop. Looking at him, it seemed that he was very poor. The owner of the shop and some customers were also present. There was a long line to make phone calls. Now it’s the boy’s turn to call.

The boy called a woman and said, “Madam, I work as a car cleaner.” “Can I get a job at your place?” The woman said, “I don’t need it because I already have a car cleaner.” The boy said, “Madam, look at my work once; I will do a better job than your car driver.” The woman again refused. The boy said, “I will clean your garden along with the car.”

Hearing all this, the woman said to the boy, “I do not need you.” “Because I am satisfied with the one who cleans my car.” After saying this, the woman disconnected the phone. The owner of the booth was listening to all this. He felt that perhaps he needed too much work. The owner of the booth offered the boy a job at his place.

When the boy refused this offer of the owner, the owner asked the boy, “You need work; I heard how you were begging for work.”

Hearing this, the boy replied, “I am not worried about the work.” Seeing you, it seemed that I was assessing my work. I am the boy who works here. I want to know because I was wondering whether my boss is happy with my work and, if not, what my shortcomings are so that I can remove those shortcomings.

Lesson from this Motivational story in hindi for success

It is a short story, but it gives a big lesson: being successful is not a big deal, but maintaining your success is.

How did you like this Motivational story in hindi for success ? Do express your views so that if there is any mistake in the articles written by me, I can remove them and present them to you.

Thank you for visiting this blog.

Share this and spread your love

Leave a Comment