धोबी और गधा | Dhobi ka Gadha Short Story in hindi

dhobi ka gadha short story in hindi

धोबी और गधा | Dhobi ka Gadha Short Story in hindi

एक समय की बात है, एक छोटे से गाँव में एक गरीब धोबी रहता था। उसके पास एक प्यारा सा गधा था, लेकिन गधा बहुत कमज़ोर था क्यों कि उसे अच्छी तरह से खाना नहीं मिलता था।

एक दिन, धोबी को एक मरा हुआ बाघ मिला। उसने सोचा, “मैं गधे पर इस बाग की खाल डाल दूंगा और उसे पड़ोस के खेतों में चरने के लिए छोड़ दूंगा। किसान समझेंगे कि ये सच का बाग है, और वो इसे दूर रखेगा, तब गधा आराम से खेत चरेगा।”

धोबी ने तुरत अपना इरादा अमल में डाल दिया। उसकी योजना कामयाब रही। एक रात, गधा  खेत में चरा रहा था जब उसे किसी गधी  की रेंगने की आवाज़ सुनायी दी। उस आवाज ने गधे को इतना प्रभावित किया कि वो भी जोर-जोर से रेंगने लगा।

गधे की आवाज सुनते ही किसानों को गधे की असलियत का पता चल गया, और उन्होंने  गधे को अच्छी तरह से पीटा । 

Dhobi ka Gadha Short Story in hindi कहानी से हमें यह सीख को मिलती है कि झूठ बोलने और दिखाने का अंजाम हमेशा बुरा होता है। हमें हमेशा अपनी सच्चाई के साथ ही खड़े रहना चाहिए और जो भी हो, हमें ईमानदार रहना चाहिए।

अगर आपको हमारी कहानियां अच्छी लगती हैं तो ऐसी ही शार्ट स्टोरी इन हिंदी पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले तथा इस ब्लॉग पर आते रहें। धन्यवाद् 

Share this and spread your love

Leave a Comment