Best Short Story For Kids 2025, “ठोकर खाने और गिरने का फर्क”

ठोकर खाने में और गिर जाने में फर्क होता है। short story for kids

यह short story for kids हमें सिखाती है कि जीवन में “ठोकर खाने में और गिर जाने में फर्क होता है।”
हर इंसान की जिंदगी में ठोकर लगती है, लेकिन हर कोई गिरता नहीं।

short story for kids , very short story for kids

Short Story for kids :


“राजू नाम का एक लड़का पहाड़ों के बीच एक छोटे से गांव में रहता था। वह दौड़ में भाग लेना चाहता था, लेकिन हर बार अभ्यास के दौरान गिर जाता था। गांव के लोग मज़ाक उड़ाते और कहते, ‘राजू, तुमसे नहीं होगा।’

एक दिन, राजू के दादा ने उसे पास बुलाया और बोले, ‘बेटा, ठोकर खाने में और गिर जाने में फर्क होता है। जब घोड़ा दौड़ता है, तो ठोकर खाता है, लेकिन गिरता नहीं। वो संभलकर फिर आगे बढ़ता है। अगर ठोकर खाकर तुम भी संभल जाओगे, तो दुनिया तुम्हारी जीत का सम्मान करेगी।’

राजू ने दादा की बात गांठ बांध ली। उसने हर बार गिरने के बाद खुद को संभाला और फिर खड़ा हुआ। आखिरकार, गांव की दौड़ प्रतियोगिता में उसने पहला स्थान हासिल किया। जो लोग उसका मज़ाक उड़ाते थे, वही लोग अब तालियां बजा रहे थे।”

Short story for kids कहानी से सीख :

यह कहानी हमें सिखाती है कि हार मानना असली गिरना है।
ठोकर खाकर गिरना गलत नहीं है, लेकिन गिरकर उठने से मना करना गलत है।

  • थॉमस एडिसन ने हजारों बार बल्ब बनाने में असफलता पाई, लेकिन हर ठोकर से उन्होंने कुछ सीखा।
  • अब्दुल कलाम जब पायलट बनने में असफल हुए, तो उन्होंने वैज्ञानिक बनने की राह चुनी और भारत को मिसाइल पावर बना दिया।

जीत उन्हीं की होती है जो ठोकर को सबक समझते हैं, न कि रुकने का बहाना।


दोस्तों, याद रखें –

  • ठोकर लगना अनुभव है।
  • गिरना एक पड़ाव है।
  • लेकिन ठोकर खाकर संभल जाना असली सफलता है।

आज से खुद से कहिए –


‘मैं ठोकर खा सकता हूं, लेकिन गिरकर रुकूंगा नहीं!’

क्योंकि जिंदगी में हर ठोकर हमें गिराने के लिए नहीं, संभलाने के लिए आती है!

अगर यह कहानी आपको प्रेरित करती है, तो कमेंट में जरूर बताएं और इसे शेयर करें और इस वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करें।

धन्यवाद!”

Share this and spread your love

1 thought on “Best Short Story For Kids 2025, “ठोकर खाने और गिरने का फर्क””

  1. Motivational story to all human being. I remember one story when one emperor loss fight many time He loss hope to win, but one day he saw a spider he try to climb on rock but he fell everytime. But he not left hope and he climbed on rock. Raja saw all incident and got motivational thoughts and once again decide to war and this time He won. This is true story. So don’t stop after fell. Take a oath to fight again with more hardworking.

    Reply

Leave a Comment