Kahanihindime.com पर आपका स्वागत है! Kahanihindime.com हिंदी भाषा प्रेमियों के लिए एक ऐसा ब्लॉग है जहाँ हर आयु वर्ग के लिए कुछ न कुछ नया सीखने और पढ़ने को मिलता है।
यहाँ आपको KahaniHindiMe.com – Inspirational Hindi Stories & Articles, प्रेरणादायक कहानियाँ, बाल कहानियाँ, प्रेम और हास्य कहानियाँ, मोटिवेशनल आर्टिकल्स, Movie Review, तथा सफलता और पैसे कमाने के तरीकों से जुड़े लेख पढ़ने को मिलेंगे। हमारा उद्देश्य है — हिंदी में ऐसा कंटेंट उपलब्ध कराना जो ज्ञानवर्धक हो, मनोरंजक भी हो और पाठकों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे।
जहाँ आज अधिकतर जानकारी अंग्रेज़ी में मिलती है, वहीं यह ब्लॉग हिंदी भाषा को सम्मान और पहचान दिलाने का एक छोटा प्रयास है।
About us
मेरा नाम सुषमा सिंह है, और मैं हरियाणा राज्य की निवासी हूँ।
मैं सरकारी विभाग में सहायक अध्यापिका के रूप में कार्य कर चुकी हूँ।
मुझे पढ़ाना, सीखना और अपने अनुभवों को दूसरों के साथ साझा करना बहुत अच्छा लगता है।
अपने खाली समय में मैं पढ़ने, डायरी लिखने, और नई चीज़ें सीखने में विश्वास रखती हूँ।
मुझे हर पल कुछ नया जानने और उसे सरल शब्दों में लोगों तक पहुँचाने की प्रेरणा मिलती है।
बचपन से मेरा सपना था कि मैं कुछ ऐसा करूँ जो दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए — और यही सपना इस ब्लॉग के रूप में साकार हो रहा है।
About my education
1. UGC NET ( Sociology )
2. M.A ( Sociology ) BY Dr. B.R.A university , agra
3. B.Ed.
4. Basic Computer course
मैंने यह ब्लॉग kahanihindime क्यों बनाया ?
चूँकि मुझे पढ़ने लिखने का शौक शुरू से रहा है , और इंटरनेट का प्रयोग पढ़ने के लिए तथा कुछ नया सीखने के लिए करना मुझे बहुत अच्छा लगता है | मुझे जब यह पता चला की हम अपना एक ब्लॉग बनाकर उसमे , अपने आर्टिकल्स को लिख सकते हैं और अपने विचारों तथा ज्ञान को दूसरों तक पहुंचा सकते हैं तो मुझे ये ब्लॉग बनाने का विचार आया | मैंने सोचा की मैं अपने खाली समय का उपयोग विभिन्न विषयों पर आर्टिकल लिखकर कर सकती हूँ | तो मुझे यह विचार बहुत प्रेरणादायक लगा।
यहीं से “kahanihindime.com” की शुरुआत हुई — ताकि मैं अपने अनुभव, विचार और ज्ञान को आपके साथ साझा कर सकूँ।
मेरा मानना है कि शब्दों की ताकत से सोच बदल सकती है, और यही इस ब्लॉग का उद्देश्य है — लोगों को सोचने, समझने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देना।
आपकी प्रतिक्रिया मेरे लिए अमूल्य है
आशा करती हूँ की मेरे इस ब्लॉग पर दी गयी जानकारियां आपको पसंद आएँगी। यदि आपको मेरे ब्लॉग की कोई कहानी या आर्टिकल पसंद आए, तो कृपया कमेंट में अपनी राय ज़रूर साझा करें।
आपकी प्रतिक्रिया मुझे और बेहतर कंटेंट बनाने की प्रेरणा देती है।
इस ब्लॉग में दी गयी जानकारी मेरे अनुभव व कंटेंट्स व फोटो किताबों , प्रिंट मीडिया , इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी पर आधारित हैं। यदि कही त्रुटि हो रही हो या किसी कॉपीराइट का उल्लंघन हो रहा हो , तो मुझे मेरे ईमेल पर लिखित में सूचित करें। ताकि उन तथ्यों पर पुनर्विचार किया जा सके।