kahanihindime.com पर आपका स्वागत है | यह हिंदी भाषा पर आधारित ब्लॉग है | यहाँ हर आयु वर्ग के लिए प्रेरणादायक , हास्य , प्रेम व बाल कहानियां , मोटिवेशनल articles, tv serial review , सफल होने व पैसा कैसे कमाए से सम्बंधित आर्टिकल , articles post किए जाते हैं | वैसे तो इन विषयों पर अनेक जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है , परन्तु अधिकतर content english में ही मिलता है | यह ब्लॉग हिंदी भाषा को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करेगा |
About me
मेरा नाम सुषमा सिंह है | मैं haryana राज्य की निवासी हूँ | मैं सहायक अध्यापिका के पद पर सरकारी विभाग में कार्यरत रह चुकी हूँ | मुझे पढ़ना और पढ़ाना दोनों अच्छा लगता है | मुझे पढ़ाने का बहुत शौक है |
खाली समय का उपयोग मैं पढ़ने , डायरी लिखने या नयी नयी चीजें सीखने मैं करती हूँ | मुझे हर समय कुछ नया सीखना और उसके बारे में लिखना बहुत पसंद है | बचपन से मेरा सपना था की मैं कुछ बड़ा कर पाऊँ। यह ब्लॉग मेरे कुछ बड़ा करने के सपने को साकार कर पाए ऐसी आशा है। पढ़ाई के साथ साथ मेरी रूचि हिंदी गाने सुनना और नयी नयी reciepe बनाना बहुत पसंद है |
About my education
1. UGC NET ( Sociology )
2. M.A ( Sociology ) BY Dr. B.R.A university , agra
3. B.Ed.
4. Basic Computer course
मैंने यह ब्लॉग क्यों बनाया ?
चूँकि मुझे पढ़ने लिखने का शौक शुरू से रहा है , और इंटरनेट का प्रयोग पढ़ने के लिए तथा कुछ नया सीखने के लिए करना मुझे बहुत अच्छा लगता है | मुझे जब यह पता चला की हम अपना एक ब्लॉग बनाकर उसमे , अपने आर्टिकल्स को लिख सकते हैं और अपने विचारों तथा ज्ञान को दूसरों तक पहुंचा सकते हैं तो मुझे ये ब्लॉग बनाने का विचार आया | मैंने सोचा की मैं अपने खाली समय का उपयोग विभिन्न विषयों पर आर्टिकल लिखकर कर सकती हूँ |
आशा करती हूँ की मेरे इस ब्लॉग पर दी गयी जानकारियां आपको पसंद आएँगी। यदि आपको कोई पोस्ट पसंद आती है तो comment करके जरूर बताएं। इससे मुझे मोटिवेशन मिलता है।
इस ब्लॉग में दी गयी जानकारी मेरे अनुभव व कंटेंट्स व फोटो किताबों , प्रिंट मीडिया , इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी पर आधारित हैं। यदि कही त्रुटि हो रही हो या किसी कॉपीराइट का उल्लंघन हो रहा हो , तो मुझे मेरे ईमेल पर लिखित में सूचित करें। ताकि उन तथ्यों पर पुनर्विचार किया जा सके।